UP Election 2022: यूपी के भदोही में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में एकजुट होने को लेकर सभा की. सभा में डिप्टी सीएम ने पूर्व की यूपी और केंद्र की सरकारों को जम खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि हम अयोध्या, काशी और विंध्याचल में भव्य मंदिर और कॉरिडोर बनवा रहे हैं तो हमें मुस्लिम नेताओं से आतंकवादी तक सुनना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस जनपद से आप हमें तीन सीट दीजिए और हम आपको प्रदेश में 300 सीट देंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने जय श्रीराम के नारे से उद्बोधन शुरू किया और अंत में भी पार्टी कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के नारे लगवाए.


गोपीगंज थाना क्षेत्र के NH 19 पर स्थित एक प्राइवेट लॉन में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी नेताओं और विधायक- सांसद के साथ बैठक की. उन्होंने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर जोर देते हुए सभी नेताओं को एकजुट होने की बात कही. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदुत्व पर जोर देते हुए मंच से कहा कि हमारी सरकार वादे करती है तो उसको पूरा भी करती है. केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा की मायावती के साथ साथ समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जनता को हमेशा लूटने का काम किए थे, इसीलिए जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है.


डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को लेकर कही ये बड़ी बात 


अखिलेश यादव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो अब कभी पूरा नहीं होगा. सपा के गुंडे प्रदेश में सिर्फ गुंडागर्दी के अलावा कभी कुछ नहीं किया था. सपा सरकार में गुंडे खुलेआम जमीन कब्जा करने का काम करते हैं, लोगों को खुलेआम जान से मारने का काम करते थे. लेकिन हमारी सरकार में सब जेल के अंदर हैं. गलत काम करने वाले किसी को भी हम नहीं बख्शेंगे और आगामी चुनाव में जनता को तय करना है की वापस गुंडों माफियाओं की सरकार चाहिए या सख्त सरकार चाहिए. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज बुलंदशहर में नगर पंचायत अध्यक्षों से करेंगी संवाद, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम


सलमान खुर्शीद की किताब पर बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल बोले- 'ऐसे नेताओं को पाकिस्तान बॉर्डर भेज देना चाहिए'