Keshav Prasad Maurya News: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली हार को लेकर रविवार को लखनऊ में बैठक बुलाई गई है. जिसमें हार की वजहों को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नाराज कार्यकर्ताओं के असंतोष को खत्म करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं है. हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है.


लखनऊ में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही 2024 के चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे लेकिन, 2027 में बीजेपी फिर से अपने सामर्थ्य को जोड़कर विपक्षी दलों को पराजित करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा सबसे ऊपर हैं. वो सरकार से भी बड़े हैं. बड़े थे और बड़े ही रहेंगे. 


डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटे केशव मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. संगठन सरकार से बड़ा है..बड़ा था और बड़ा ही रहेगा. बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी लोग बैठे हैं. मैं उनसे यही कहूंगा कि हमारा हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है. उन्होंने कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं. जो भी किसी जिम्मेदारी पर बैठे चाहे वो डिप्टी सीएम के नाते या मंत्री के नाते, विधायक या सांसद के नाते सभी पहले कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करें.  



केशव मौर्य ने इस दौरान सभी मंत्रियों, सांसदों और तमाम जनप्रतिनिधियों से कार्यक्ताओं का सम्मान करने और उनकी बात का ध्यान रखने की अपील की. इसके साथ ही 2027 में 300 पार के लक्ष्य का पार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमें ये तय करके जाना है कि 2027 में सपा-बसपा और कांग्रेस एकजुट हो जाएं तो भी हमें अपने बल पर 300 पार के लक्ष्य को पार पाना है.


वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अति आत्मविश्वास को बीजेपी की हार की वजह बताया. उन्होंने कहा कि जब हम आत्‍मविश्‍वास में होते है कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है. लेकिन, पार्टी कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं है आपने अपना काम बखूबी किया है.   


Basti Kidnapping News: बस्ती में मोहित अपहरणकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सपा विधायकों ने खोला मोर्चा