डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मतभेद को बताया गुजरे जमाने की बात, कहा- सीएम योगी होंगे यूपी सरकार का चेहरा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यूपी सरकार का चेहरा योगी होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतभेद कभी नहीं रहे, विरोधी मतभेद पैदा कर रहे थे.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि मतभेद अब गुजरे जमाने की बात हो गई है, पार्टी में सरकार का चेहरा योगी तो पूरे देश में चेहरा मोदी का है. जबकि संगठन में चेहरा जे पी नड्डा का है, जो भी मतभेद पैदा कर रहे थे, वह विरोधियों की साजिश थी और मतभेद कभी नही थे, लोग मतभेद पैदा कर रहे थे.
राम मंदिर ट्रस्ट का किया बचाव
वहीं डिप्टी सीएम पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने लगातार राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा सरकारी जमीन खरीदने का मामला उठाया, ट्रस्ट का बचाव करते हुए वह लगातार कहते रहे कि 'पूरा विषय मैं नहीं जानता हूं, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. ट्रस्ट के जो जिम्मेदार लोग हैं, उसे देखेंगे लेकिन मैं यह मानता हूं कि अगर कहीं कोई बात होगी तो ट्रस्ट उसका समाधान करेगा. जो लोग आरोप लगा रहे है वह रामद्रोही हैं, राम विरोधी और राम मंदिर के विरोधी हैं.'
योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तर प्रदेश चुनाव का चेहरा
प्रेस वार्ता के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'सरकार की ओर से योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश चुनाव का चेहरा हैं. पूरे देश की स्थिति में हमारे माननीय मोदी जी हैं. संगठन की दृष्टि से हमारे आदरणीय जे पी नड्डा जी हैं. देश में और प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह जी हैं. यह कोई बताने की जरूरत नहीं है. विरोधी कोई न कोई साजिश का रास्ता निकाल लेते हैं. उनको कोई मौका मिलने वाला नहीं है. हम आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीत कर फिर से सरकार बनायेंगे. सही मायने में रामराज्य लाएंगे, कोई मतभेद नहीं था, लोग मतभेद पैदा कर रहे थे.'
राम द्रोही को दलील देने की आवश्यकता नहींः केशव प्रसाद
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा सरकारी जमीन खरीदने का मामले पर उन्होंने कहा कि 'मैं पूरे विषय के बारे में नहीं जानता हूं, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. ट्रस्ट के जो जिम्मेदार लोग हैं उसे देखेंगे, लेकिन मैं यह मानता हूं कि अगर कहीं कोई बात होगी तो ट्रस्ट उसका समाधान करेगा, लेकिन किसी राम द्रोही को दलील देने की आवश्यकता नहीं है. ट्रस्ट में ऐसे लोग नहीं है और मैं निवेदन करूंगा किसी राम विरोधी के चक्कर में मत पड़ें.'
अनुभव, युवा, महिला... जानें मोदी कैबिनेट विस्तार में किन-किन चीजों का रखा जाएगा विशेष ध्यान