UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान से फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा प्रमुख ने अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा किया था. लेकिन उनके इस दावे पर बीजेपी (BJP) ने अब पलटवार किया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने उनके दावे पर जवाब दिया है.


डिप्टी सीएम ने रविवार की सुबह अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सपा प्रमुख पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने लिखा, "सपा बहादुर अखिलेश यादव का 2024 के लिए दावा ग़ुब्बारे में हवा की तरह, यूपी की राजनीति में सपा का भविष्य अंधकारमय, सपा का वास्तविक चरित्र अपराधियों का साथ, परिवार का विकास, पिछड़ा और अनुसूचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है."



Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार


कुंभ में स्नान करने नहीं गये अखिलेश यादव 
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "2012 में मैं एक विधायक था और 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया गया था, तब मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने नहीं गये. अखिलेश यादव के चचा मोहम्मद आजम खान नगर विकास मंत्री थे और उन पर कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी थी." जब उनसे पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र क्या है तो उन्होंने कहा, मंत्र बताने की जरूरत नहीं है.


उन्होंने कहा, "नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का नतीजा यह है कि विरोधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं, और उन्हें एक भी नहीं मिल पा रहा है." बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इससे पहले बीजेपी की 'रेड जोन' वाली सीटों पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा था. तब उन्होंने कहा था कि सपा की ‘रेड पॉवर’ ही बीजेपी के लिए ‘रेड जोन’ हैं.