Cyber Crime in Prayagraj: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा असी बात से लगाया जा सकता है कि यहां राज्य के उपमुख्यमंत्री के बेटे की फेसबुक पेज आईडी को हैक कर लिया जाता है. प्रदेश में इन दिनों साइबर क्राइम की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हाल ही के दिनों में जहां आम जनता को साइबर ठगी का शिकार बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं साइबर क्रिमिनल्स के हौंसले बुलंद हो रहे हैं.


ताजा मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक पेज आईडी को हैक कर लिया गया है. साइबर क्रिमिनल्स ने डिप्टी सीएम के बेटे की आईडी हैक करने के साथ ही उस पर आपत्तिजनक तस्वीर व कंटेंट पोस्ट किए हैं. जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस और साइबर सेल में इसकी शिकायत की है. 


एसपी को पत्र लिखकर की गई शिकायत


मिल रही जानकारी के अनुसार योगेश मौर्य ने एसपी को इस संबंध में पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. योगेश मौर्य के अनुसार देर रात तकरीबन 12 बजकर 15 मिनट पर उनके फेसबुक पेज से एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. जिसे देख उन्हें उनकी फेसबुक प्रोफाइल के हैक होने का अंदेशा हो गया था. जिसके बाद कई बार रिकवरी की कोशिश करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली.


छवि खराब करने का आरोप


फिलहाल इस मामले में योगेश मौर्य ने साइबर क्रिमिनल्स पर उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की है, लेकिन उनका पोस्ट समझकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह आईपी ऐड्रेस के जरिए मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Crime: मुरादाबाद में बहनोई ने करवाई साले की हत्या, पूछताछ में पुलिस को बताई ये वजह