UP News: 'अब यूपी पुलिस आजम खान की भैंस नहीं ढूंढती, अतीक को मारने का काम करती है', केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का विवादित बयान
Yogesh Maurya News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने कौशांबी में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही और डीएम सुजीत कुमार की मौजूदगी में पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) ने कौशांबी में विवादित बयान दिया है. योगेश मौर्य ने नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में यूपी पुलिस (UP Police) को लेकर विवादित बयान दिया. योगेश मौर्य ने यूपी के कारागार राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही (Suresh Rahi) के अलावा डीएम सुजीत कुमार (Sujeet Kumar) की मौजूदगी में कहा कि प्रदेश की पुलिस अब आजम खान (Azam Khan) की भैंस को खोजने का काम नहीं करती. अब यूपी पुलिस अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को मारने का काम करती है. इसके लिए डीएम को धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. योगेश मौर्य ने पिछले साल सपा के लोगों को मारपीट का आरोप लगाने के बाद भी चर्चा में आ गए थे. हालांकि, उन्होंने बाद में मुकदमे को वापस ले लिया था. योगेश मौर्य ने कहा था कि आरोपियों में कई गरीब लोग और छात्र/युवा शामिल थे. ऐसे में उनके भविष्य को खराब नहीं करना चाहता था, इसलिए शिकायत वापस लेने का फैसला किया.
15 अप्रैल को हुई थी अतीक अहमद और अशरफ की हत्या
बता दें कि बीते गुरुवार (25 मई) को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के 40 दिन पूरे हो गए. वहीं इनकी फरार पत्नियों को पकड़ने के लिए अतीक अहमद और अशरफ के चालीसवें का इंतजार कर रही पुलिस के हांथ खाली रहे. 15 अप्रैल की रात मोतीलाल नेहरू (कॉल्विन) संभागीय अस्पताल में तीन हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब उन्हें चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं. अतीक अहमद के दो बेटे उमर और अली अलग-अलग जेलों में हैं, जबकि दो नाबालिग बेटे राजरूपपुर के बाल आश्रय गृह में बंद हैं. एक बेटा असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया था.