Lockdown डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने PWD के निरीक्षण भवनों में शुरू कराये कम्युनिटी किचन
कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच देश में लॉक डाउन है। इस बीच गरीबों के खाने पीने की व्यवस्था करने के लिये यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है
![Lockdown डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने PWD के निरीक्षण भवनों में शुरू कराये कम्युनिटी किचन Deputy CM Keshav Prasad Maurya starts community kitchen Lockdown डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने PWD के निरीक्षण भवनों में शुरू कराये कम्युनिटी किचन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/02125252/maurya-masood-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के जिलों के गेस्ट हाउस और निरीक्षण में कम्युनिटी किचन शुरू किये गए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा जन सहयोग से ये कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इनमें गरीबों, मेहनतकश लोगों व रोज कमाने खाने वालों को भोजन (पैकेट ) दिये जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को आलू, आटा, चावल, मसाले, लाइ-चना, सत्तू के पैकेट भी दिए जा रहे हैं।
यही लक्ष्य कोई भूखा न रहे- डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम ने बताया कि करोना संकट के मद्देनजर कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इसे ध्यान में रखकर इन किचन का संचालन हो रहा है जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे हैं। इन कम्युनिटी किचन के संचालन के लिए लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, निर्माण निगम के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों के माध्यम से कम्युनिटी किचन सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
कम्युनिटी किचन में मास्क और सेनेटाइजर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्य करने वाले मजदूर भी भूखे न रहें इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कम्युनिटी किचन केंद्रों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा जाये इसके भी निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनों में सैनिटाइजर रखने के साथ मास्क के वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)