Kanpur News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कानपुर देहात के मूसानगर में बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति  (Sadhvi Niranjan Jyoti) के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा की गई टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम मौर्य यह तक कह गए कि ''राहुल गांधी को अपना इलाज कराने की जरूरत है.''


 कानपुर देहात के मूसानगर में बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के तमाम राजनीतिक पदाधिकारी और जनता को संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से रूबरू हुए.


राहुल गांधी को अभी और सीखने की जरूरत- मौर्य
केशव प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खराब कर चुके हैं, उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए. इस वजह से वह पीएम के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. अगर संसदीय जीवन में रहकर भी वह मर्यादा का ध्यान नहीं रख सकते तो उन्हें और सीखना चाहिए. केशव प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है और बौखला गई है. दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल का जिक्र किया था जिसे देखने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद थे. राहुल ने रैली में कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है. अपने इसी बयान को लेकर वह बीजेपी के निशाने पर हैं.


विधानसभा चुनावों पर यह  बोले मौर्य
इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ने  कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं जबकि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. हालांकि तीनों ही राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. 


ये भी पढ़ें-  Moradabad: मुरादाबाद में इस शॉपिंग मॉल में पड़ी रेड, हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को किया गया जब्त