सोनिया, राहुल को ED समन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- दोषी नहीं हैं, तो पेश हों
यूपी के सीएम Keshav Prasad Maurya ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नैशनल हेराल्ड मामले में हमला बोला. उन्होंने पूछा कि अगर वे दोषी नहीं हैं तो ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे.
UP Politics News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेट वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मिले ईडी के समन (ED Summon) पर उनपर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष ईडी के सामने पेश होने की जगह देशभर में दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं. उन्हें लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान से बाहर के लोगों के लिए है.
गांधी परिवार पर बरसे केशव ने कहा, होकर रहेगा खुलासा
केशव मौर्या ने दोपहर एक बजे लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. मौर्या ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं न खाउंगा न खाने दूंगा जिसने भी तिजोरिया भरी हैं उसे भी न्यायपूर्ण ढंग से भ्रष्टाचारियों से वसूल कर गरीब किसानों की झोली में डालूंगा.' वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में गांधी परिवार को घेरते हुए कहा, ' उन्हें लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान के बाहर के लोगों के लिए है. अगर वे दोषी नहीं हैं तो पेश हों. कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है. ये दबाव बनाकर जांच एजेंसी को प्रभावित करना चाहते, लेकिन खुलासा होकर रहेगा.'
'कांग्रेस का चरित्र पहले चोरी फिर सीना जोरी'
नैशनल हेराल्ड मामले में केशव ने एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने आगे कहा, 'पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के समय इस कंपनी को बनाया गया था जिसमें 5000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर था. कंपनी में 76 फीसदी शेयर मां-बेटे और 24 फीसदी मोती लाल बोरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का है. वे जांच एजेंसी की कार्रवाई में सहयोग न करके 'पहले चोरी फिर सीना जोरी' वाला अपना चरित्र दिखा रहे हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह कहना चाहूंगा कि ईडी के नोटिस का जवाब दें, उससे बचें नहीं.'
Mussoorie News: 2 युवतियों ने मनचले की जमकर की धुनाई, पुलिस ने किया बीच बचाव, अब सामने आई ये बात
अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया
वहीं, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दो ट्वीट में गांधी परिवार और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'श्रीमति सोनिया गांधी कहें रात है. श्री राहुल गांधी जी कहें रात है, यह सुबह सुबह की बात है, यह कांग्रेस का इतिहास है.'
मौर्या यहीं नहीं रुके उन्होंने यूपी में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव को भी घेरा. उन्होंने अखिलेश से पूछा, 'पिटाई दंगाइयों पत्थरबाजों की होती है, दर्द अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?' उल्लेखनीय है कि यूपी के अलग-अलग शहरों में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Pilibhit News : इलेक्ट्रिक पोल पर काम कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत, जमकर हुआ हंगामा