(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: बढ़ती जनसंख्या को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
UP News: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा ऐसा है जिसपर सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है.
World Population Day: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की आबादी घट रही है. यह एक चुनौती है. सिर्फ कानून पेश करना ही समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि एक संख्या जनसंख्या वृद्धि को लक्ष्य मानती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुद्दा ऐसा है जिसपर सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है. इससे पहले सीएम योगी ने भी बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई थी.
बीते साल अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन ने जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा था और अब इंतजार है कि इस जनसंख्या नियंत्रण नीति को प्रदेश में आखिर कब लागू किया जाएगा. यूपी स्टेट लॉ कमीशन के उस वक्त के चेयरमैन जस्टिस ए एन मित्तल ने एक मसौदा जनसंख्या नियंत्रण का तैयार किया था. इस मसौदे में कई अहम बातें कही गईं थी. जिसमें ये साफ तौर पर है, कि जिनके 2 से ज्यादा बच्चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी और जो सरकारी नौकरी में होंगे उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेंगा.
सीएम योगी ने भी जताई थी चिंता
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई और कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए. सीएम योगी ने कहा कि ''हम सभी जानते हैं कि बीते पांच वर्षों से देशभर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है, जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके.''
ये भी पढ़ें-
Fatehpur News: एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरीं तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी