UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर चंदौली (Chandauli) पहुंचे. यहां सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी (BJP) कार्यालय पहुंचकर अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में जिले का विकास कैसे हो, क्या अच्छा है, क्या खराब है? इन बातों पर चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज भी किया.


केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनको विरासत में तो सब कुछ मिल सकता है लेकिन हाथ से इशारा करते हुए बताया कि 'बुद्धि' नहीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 400 सीट जीत कर बीजेपी को हरा रहे थे. साल 2014 से अखिलेश यादव जीत रहे हैं लेकिन जनता उनको हराते आ रही है. 2024 में जहां सपा का सीट है, वहां भी इस बार कमल खिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को विरासत में सीएम की कुर्सी मिल जाएगी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कुर्सी मिल जाएगी, मुलायम सिंह यादव की संपत्ति मिल जाएगी लेकिन सिर पर इशारा करते हुए कहा 'बुद्धि' नहीं मिल सकती.


मिर्जापुर की घटना पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?


वहीं मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर एक व्यक्ति को कुचले जाने के मामले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून के हिसाब से कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा जी20 कार्यक्रम में सीएम के विदेशी महिला से हाथ मिलाने की तस्वीर को सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने पर उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें- Uttarkashi Love Jihad: उत्तरकाशी में मुस्लिमों के 'पलायन' पर भड़के सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क, कहा- 'देश किसी के बाप का नहीं'