UP Politics: सपा के पैदल मार्च को केशव प्रसाद मौर्य ने बताया फोटो सेशन, कहा- जनता ने जिन्हें पैदल किया वह...
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की प्रतिक्रिया आई है.
UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) सोमवार से शुरू हुआ. इस सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. जिसको लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने रोक दिया. पुलिस का कहना है कि सपा ने मार्च के दौरान रुट फॉलो नहीं किया है. जिसके बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख के पैदल मार्च पर निशाना साधा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, "आजादी का अमृत काल गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, जनता ने जिन्हें पैदल किया वह पद यात्रा नहीं पद यात्रा के नाम पर केवल फोटो सेशन कर रहे है. सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करो."
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है."
ब्रजेश पाठक ने भी साधा निशाना
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "समाजवादी पार्टी का अब यूपी से कोई लेना-देना नहीं है, जनता ने उन्हें चार चुनावों में नकार दिया है. उन्होंने गुंडों का मनोरंजन किया है, उनके मार्च से उनका यहां कोई फायदा नहीं होगा."
वहीं सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, "महँगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों पर सपा के ‘पैदल मार्च’ के मार्ग में बाधा बनकर बीजेपी सरकार साबित कर रही है कि वह जन आक्रोश से डरकर कितना असुरक्षित महसूस कर रही है. सत्ता जितनी कमजोर होती है, दमन उतना ही अधिक बढ़ता है."
ये भी पढ़ें-