UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा- लिस्ट नई है, अपराधी वही हैं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा इस पार्टी की लिस्ट नई है पर अपराधी वही हैं. सपा की लिस्ट से उसका चरित्र उजागर होता है.
![UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा- लिस्ट नई है, अपराधी वही हैं Deputy CM Keshav Prasad Maurya took a jibe at SP, said- the list is new, the culprits are the same ann UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा- लिस्ट नई है, अपराधी वही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/0d1fcb2fa9912ad3227b05fd69139a00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: बीजेपी ने सवाल किया था कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की चोरी-चोरी चुपके-चुपके जारी की जाने वाली सूची को सार्वजनिक करें. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने अपने समाजवादी दंगाराज, गुण्डाराज, भ्रष्टराज के ब्रांड अम्बेस्डरों की सूची जारी कर दी है. सपा के कई उम्मीदवार है, उनपर मुकदमों की भरमार है. आज की सूची तो बस झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. प्रदेश में डर और दहशत फैलाने का इन्होंने आज ट्रेलर दिया है. इन्होंने दंगाई, लुटेरे, हत्यारे, बलात्कारी, फ्रॉड के अलंकरण से अलंकृत हैं.
सपा के लिस्ट में अपराधियों के नाम शामिल
डिप्टी सीएम ने कल लिस्ट आने के बाद कहा कि आज बालिका दिवस है और इनकी सूची में बलात्कारी, महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध, यौन हिंसा करने वाले लोगों के नाम शामिल हैं. इन्होंने बहन बेटियों को अपमानित करने वालों को टिकट देकर समाज विरोधी चेहरा दिखाया है. हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, दंगाई, बलात्कारियों और मनी लांड्रिंग करने वाले लोगों के नाम जारी कर इन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अपराधियों को टिकट देने सपा की मजबूरी थी, क्योंकि इनके दम पर ही ये प्रदेश में दंगाराज, गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का अपना मंसूबा पूरा कर सकते हैं. इनके दम पर ही 2012 में समाजवादी लूट योजना की नींव रखी गई थी. नाहिद हसन, अब्दुल्ला आजम, आजम खान, सुल्तान बेग, महबूब अली, असलम चौधरी, इरफान सोलंकी, जैसे नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर हैं. केवल यही नहीं इनकी सूची में ऐसे ऐसे कुख्यात चेहरे हैं जिन्होंने अपराध में विशेषज्ञता अर्जित की हो. इनके उम्मीदवारों ने सीआरपीसी के तहत गंभीरतम धाराओं में अपराध किये हैं.
सपा से खफा है यूपी की जनता
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की लिस्ट नयी है लेकिन अपराधी वही है, ये वही सपा है जिससे यूपी की जनता खफा है. आज दुर्दांत अपराधियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट जारी कर समाजवादी पार्टी ने अपना खतरनाक और डरावना चेहरा जनता को दिखाया है. जिसका जवाब जनता अपने वोट की ताकत से भाजपा को 300 सीटों से ज्यादा देकर देगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)