UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई है. यह जंग दोनों के बीच सामाजिक न्याय के मुद्दे पर छिड़ी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- सामाजिक न्याय के नाम पर केवल अपना परिवार साधने का चतुर नाम है समाजवादी पार्टी. सपा बहादुर  अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उनका पूरा कुनबा  ही सत्ता की किसी न किसी कुर्सी से चिपका था. समाजिक न्याय की मलाई खुद के परिवार ने उड़ाई.



केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट को अखिलेश यादव के उस पोस्ट का जवाब माना जा रहा है जो उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा था. अखिलेश यादव ने मंगलवार को लिखा था- ‘सामाजिक न्याय’ एक आंदोलन है, इसमें हाथ-से-हाथ मिलाकर साथ चलना है. इसमें जितने लोग जुड़ते जाएँगे, ये आंदोलन उतना ही सशक्त होगा और उतनी ही जल्दी अपने मक़सद में कामयाब होगा.



वीपी सिंह की प्रतिमा के अनावरण में हुए शामिल
इससे पहले मंगलवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर सपा नेता पर पलटवार किया था. उन्होंने लिखा था- पिछडों को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम पूर्व प्रधानमंत्री श्री वी पी सिंह जी ने किया था. लेकिन उनको अधिकार देने का काम प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने किया.तमिलनाडु में विश्वनाथ जी की मूर्ति अनावरण में शामिल होकर अखिलेश यादव पिछड़ों को गुमराह नहीं कर सकते.



दीगर है कि अखिलेश यादव, सोमवार को चेन्नई में थे. यहां उन्होंने सीएम स्टालिन की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया था. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिमा के अनावरण से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश गया है.