Deputy CM Keshav Prasad Murya: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने पथरदेवा विकासखंड के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक सभा को संबोधित किया. इनके साथ प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित सदर सांसद रमा पति राम त्रिपाठी व जनपद के सभी बीजेपी विधायक और सभी अधिकारी मौजूद रहे.
रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि का कार्यक्रम
आपको बता दें कि, आज प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के चाचा रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि का कार्यक्रम था. स्व रविन्द्र किशोर शाही जन संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे थे. हर साल इनका पुण्यतिथि कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आज इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
कई परियोजनाओं का शिलान्यास
इस कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन भी किया गया है. इस किसान मेले का निरीक्षण भी उप मुख्यमंत्री ने किया, साथ ही कुपोषित परिवार को एक गाय भी भेंट की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य 180 करोड़ 96 लाख की लागत की 207 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया, जिसमें 306 किलोमीटर सड़क वह दो सेतु भी शामिल हैं.
वोट कटवा दलों से सतर्क रहें
वहीं, मंच से भाषण देते हुए केशव मौर्य विरोधियों पर जमकर बरसे. डिप्टी सीएम ने कहा कि, भाजपा शासन में तीव्र गति से विकास हो रहा है, सपा-बसपा कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी होती थी, जमीन पर कब्जा होता था. आगामी 2022 के चुनाव में हम 300 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं और जनता से अपील की कि, 2022 के चुनाव में वोट कटवा यानी छोटे दलों से सतर्क रहें.
वही, पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के नाटकों को जनता समझ रही है. वहीं, लखीमपुर कांड पर केशव मौर्य ने कहा कि, पूरे प्रकरण की जांच चल रही है. किसानों के आंदोलन पर कहा कि जो किसानों को बैठाए हैं, सपा बसपा कांग्रेस उनसे पूछे.
ये भी पढ़ें.
Kaushambi News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, एक की मौत तीन की हालत गंभीर