UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर आएंगे. जहां पीएम मोदी अयोध्या के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा दो अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा बयान दिया है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'जैसे राम पुष्पक विमान पर आए थे वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नए एयरपोर्ट पर आएगे.' उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने के बाद विपक्षी दलों के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'विपक्ष कहता है क्योंकि उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है. कोहरे से डर लग रहा है क्या. जो राम भक्त पुलिस की गोली से नहीं डरा वो कोहरे से क्या डरेगा.'


राम की मूर्ती कैसी होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'ये श्रद्धा है और वो सबकी निजी होती है.' दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में अयोध्या का दौरा करेंगे. पीएम कई रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.  दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में बीजेपी के इस फैसले से खुश हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, अब कर दी ये मांग


करोड़ों की परियोजनाएं
इन परियोजनाएं में अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. अयोध्या में एक नए हवाईअड्डे, नए पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यपूर्ण सड़कों तथा अन्य नागरिक अवसंरचना का उद्घाटन किया जा रहा है.


अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आसन्‍न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है.


अयोध्या हवाई ड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे इन्सुलेशन छत प्रणाली, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा ऐसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं.