प्रियंका के ट्वीट पर केशव मौर्य का पलटवार, जिनके अपने घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते
प्रियंका गांधी पर केशव मौर्य ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव ट्विटर वाली नेता है। यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते
प्रयागराज, एबीपी गंगा। महाराष्ट्र मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा जनादेश का अपहरण टाइटल से किये गए ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। महाराष्ट्र में बीजेपी के सह प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका को ट्विटर वाली नेता करार देते हुए कहा है कि जिनके अपने घर खुद शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं बरसाया करते। उन्होंने प्रियंका के ट्वीट को नकारते हुए कहा है कि शिवसेना के साथ बेमेल गठबंधन करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को इस तरह का आरोप लगाने का कोई अधिकार ही नहीं है।
टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है। महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली। क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 25, 2019
केशव मौर्य के मुताबिक बीजेपी महाराष्ट्र में जनादेश का न तो अपहरण कर रही है और न ही अपमान, बल्कि राज्य में बीजेपी शिवसेना को मिले जनादेश का सम्मान करने के लिए सरकार बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फडणवीस सरकार न सिर्फ बहुमत साबित करने में कामयाब रहेगी, बल्कि पांच साल का कार्यकाल भी पूरी करेगी। उनका आरोप है कि विश्वासघात और धोखेबाजी तो उस शिवसेना ने की है, जिससे कांग्रेस हाथ मिलाने को आतुर है। केशव मौर्य का कहना है कि कांग्रेस जनादेश के अपहरण का जो आरोप बीजेपी पर लगा रही है, वही काम तो उसने खुद भी किया है।