(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बलिया जिला कारागार के डिप्टी जेलर सहित चार जेलकर्मी निलंबित, कैदियों में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
जिला कारागार में तीन कैदियों ने एक कैदी की जमकर पिटाई की थी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जेल प्रशासन की काफी फजीहत हुई थी. इस मामले में यूपी सरकार ने का अब सख्त कार्रवाई की है.
बलिया: जिला कारागार में एक कैदी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने डिप्टी जेलर सहित चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है. कारागार उप महानिरीक्षक राम धनी राम ने शनिवार को बताया कि बलिया जिला कारागार के डिप्टी जेलर बाबूराम यादव के अलावा तीन अन्य कर्मियों रघुवंश सिंह, चंद्रशेखर और अवधेश यादव को निलंबित कर दिया गया है.
उप महानिरीक्षक ने बताया कि कारागार अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर विनय कुमार को नोटिस जारी किया गया है.
तीन कैदियों ने मिलकर की थी एक कैदी की पिटाई
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जिला कारागार से जुड़ा एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में तीन कैदी एक कैदी की खुलेआम जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. कैदी की हाथ, पैर व चप्पल से पिटाई की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कारागार महानिदेशक ने कारागार उप महानिरीक्षक को जांच करने के लिए भेजा था. उनकी रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने के सुझाए कदम, कहा- हालात गंभीर
सीएम योगी का अयोध्या दौरा, राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा