Gonda News: गोंडा लैंड स्कैम मामले में तत्कालीन उप निबंधक सौरभ सिंह गिरफ्तार, फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप
Gonda Land Scam: गोंडा और एसआईटी टीम ने लैंड स्कैम मामले में तत्कालीन उपनिबंधक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कोतवाली नगर में कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं.
Gonda Land Scam Update: यूपी के गोंडा (Gonda) में लैंड स्कैम (Land Scam) के साथ कूटरचित तरीके से फर्जी वसीयत और बैनामा कराने के मामले में गोंडा पुलिस (Police) और एसआईटी (SIT) टीम ने तत्कालीन उप निबंधक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सौरभ सिंह उपनिबंधक रहते हुए फर्जी तरीके से जमीन का वसीयत और बैनामा करवाए थे इनके खिलाफ कोतवाली नगर में 22 से अधिक मुकदमे दर्ज थे फरार चल रहे थे पुलिस व एसआईटी ने गिरफ्तार किया है.
गोंडा और एसआईटी टीम ने तत्कालीन उपनिबंधक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कोतवाली नगर में कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं. सौरभ गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र के धूसवा के रहने वाले हैं. बीते दिनों भू माफिया बृजेश अवस्थी के साथ मिलकर वादी से जबरन साजिश रचकर बैनामा रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की और रजिस्ट्री कार्यालय की बजाय अभियुक्त के घर में कार्रवाई की गई. इसके अलावा सौरभ सिंह प्रभारी उपनिरीक्षक रहते हुए कई फर्जी व गलत तरीके से बैनामा कराया.
इस पूरे मामले में गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की गई. इस तरह से कई लोगों की जमीन हड़प ली गई थी. इस मामले में गोंडा पुलिस और एसआईटी ने कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई कर रही थी. साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपी तत्कालीन उप निबंधक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को मिले पुख्ता सबूत
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कहा कि कोतवाली नगर में फर्जी वसीयत और फर्जी बैनामा के मामले में कई अभियोग पंजीकृत किए गए थे. प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर तत्कालीन प्रभारी उप निबंधक सौरभ सिंह के विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिले हैं. इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम और एसआईटी टीम के द्वारा मिलकर सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जमीन संबंधी जो घोटाले थे उसमें फर्जी वसीयत बनाए जा रहे थे. तत्कालीन प्रभारी निबंधक सौरभ सिंह के द्वारा कई ऐसी फर्जी वसीयत की गई जिसमें कई लोग दूसरे जनपद के भी थे.
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल ने आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार करने वाले टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें- UP News: 'मुख्तार अंसारी का गिरोह देश का सबसे खूंखार अपराधी गैंग', हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर की ये गंभीर टिप्पणी