Nitin Agarwal in Hardoi हरदोई में विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने विपक्षी दलों को निशाने पर रखा और तंज कसते हुए कहा कि, जो दल जातिगत राजनीति कर रहे हैं, जनता उनको नकार रही है. दलों को जातिगत राजनीति से हटकर राष्ट्र के लिए काम करना होगा. अखिलेश यादव पर भी नितिन अग्रवाल ने तंज कसा और कहा कि वह जमीनी हकीकत से दूर हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में महिला नेताओं का ही सम्मान नहीं तो देश प्रदेश की महिलाओं का क्या सम्मान होगा. ओमप्रकाश राजभर को भी उन्होंने निशाने पर रखा और कहा कि वह गठबंधन के लिए दौड़ रहे दलों के पास क्योंकि अकेले वह चुनाव जीतने वाले नहीं हैं.
अखिलेश, प्रियंका पर निशाना
विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, महिला कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें सम्मान नहीं मिला, इसलिए कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की बात ना करें, क्योंकि वह जब अपने पार्टी के नेताओं को सम्मान नहीं दे पा रही है तो देश प्रदेश की महिलाओं को सम्मान किस प्रकार से मिलेगा. अखिलेश यादव के एक ट्वीट को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि, अखिलेश जी अब जमीनी हकीकत से दूर हो चुके हैं. सीएम पद से हटने के बाद उन्हें लगता है कि वह काबिल थे और उन्हें पद मिलना चाहिए था. लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार 24 करोड़ जनता के लिए समान रूप से कार्य कर रही है. सपा के साथ राजभर के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि, राजभर पार्टियां ढूंढ रहे हैं गठबंधन के लिए, क्योंकि उन्हें लग रहा है वह समझ भी रहे हैं कि वह अकेले चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. कहा कि सरकार की लोकप्रियता जिस प्रकार से है जनता सरकार के साथ है.
जातिवादी राजनीति को नकार चुकी है जनता
नितिन अग्रवाल ने कहा कि, भारत देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और अब यूपी की जनता जातिवादी राजनीति को नकार चुकी है. कहा कि जो दल जातिवादी राजनीति करते हैं जनता लगातार उन्हें नकार रही है और कई बार यूपी के चुनाव में इसे देखा भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि, दलों को भी अब जातिवाद से उठकर राष्ट्र के लिए काम करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह पता चले कि, राष्ट्र और राष्ट्रभक्ति ही सबसे सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि, तमाम राजनीतिक दल किसानों का मुद्दा बनाकर राजनीति करना चाहते हैं, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि, किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं और किसानों के हितों के लिए हम काम कर रहे हैं.
लखीमपुर मामले पर बोले
लखीमपुर खीरी के मामले पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि, लखीमपुर प्रकरण में जो दोषी थे, गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की एसआईटी जांच कर रही है. जांच में किसी प्रकार की लापरवाही हीला हवाली नहीं की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही करेगी. रही बात इस्तीफा मांगने की तो विपक्ष के लोग सरकार से इस्तीफा मांगते ही हैं, ऐसे ही कोई मंत्री इस्तीफा भी नहीं दे सकता है, दोषी मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.