ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी का सपना टूट सकता है. साल 2019 के चुनाव में 13 फीसदी से ज्यादा वोट और 10 सांसद जीतने वाली बसपा का इस बार वोट प्रतिशत घट सकता है. यह दावा abp c voter सर्वे में किया गया है. चुनाव से पहले ABP C Voter आपके लिए यूपी का मूड सामने आया है. यूपी में अभी 4 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन होना है और पहले चरण का नामांकन 27 मार्च को संपन्न हो चुका है. इन सबके बीच नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. कहीं सियासी समीकरण बन रहे हैं तो कहीं सियासी समीकरण बिगड़ रहे हैं. ऐसे चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. आज हम यूपी सर्वे दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में तीनों राज्यों के करीब 4 हजार लोगों से बात की गई है. 31 मार्च तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
इस सर्वे में यह सामने आया है कि किस दल या गठबंधन को कितना वोट मिल सकता है. यूपी में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मैदान में है तो वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इंडिया अलायंस के परचम तले साथ हैं. हालांकि बसपा किसी भी दल के साथ नहीं है और वह अकेले चुनाव लड़ रही है.
2019 और 2014 में क्या था बसपा का हाल?
सर्वे में दावा किया गया है कि बसपा को आगामी चुनाव में 7 फीसदी के करीब वोट मिल सकते हैं. मार्च और अप्रैल के महीने में हुए अलग-अलग सर्वे में यह आंकड़ा बसपा के लिए घट गया है. मार्च में हुए सर्वे में जहां बसपा को 8 फीसदी वोट मिल रहे थे वहीं अप्रैल में यह घटकर सात फीसदी रह गया है. सर्वे में एनडीए को मार्च में 51, अप्रैल में 52 फीसदी, इंडिया अलायंस को मार्च में 35 और अप्रैल में 36 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए हैं.
2019 में बसपा को 13 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 20 फीसदी के करीब वोट मिले थे. साल 2019 के चुनाव सपा-बसपा के साथ अलायंस हुआ था. वहीं 2014 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही थी.