ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा
ABP Cvoter Survey: यूपी में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण का नामांकन संपन्न हो गया और दूसरे के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन होगा.
![ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा Desh Ka Mood ABP Cvoter Survey UP Ka mood bjp samajwadi party bahujan samaj party congress cm yogi vs akhilesh vs mayawati ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/8c0cbed14d9366fa81d01c54171907c21712062205539369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Survey 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहला वोट डाला जाएगा. यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव से पहले ABP C Voter आपके लिए यूपी का मूड सामने आया है. यूपी में अभी 4 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन होना है और पहले चरण का नामांकन 27 मार्च को संपन्न हो चुका है. इन सबके बीच नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. कहीं सियासी समीकरण बन रहे हैं तो कहीं सियासी समीकरण बिगड़ रहे हैं. ऐसे चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. आज हम यूपी सर्वे दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में तीनों राज्यों के करीब 4 हजार लोगों से बात की गई है. 31 मार्च तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
इस सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि वह राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ? इसमें 51% ने बहुत ज्यादा, 25% ने कम, 23% ने खुद असंतुष्ट बताया है. वहीं 1 फीसदी का कहना है कि उन्हें
बीते एक महीने में बदल गई यूपी की सियासी तस्वीर!
इसके अलावा हमने पूछा कि सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ? इस पर 58% बहुत ज्यादा, 19% कम , 22% असंतुष्ट और 1% ने पता नहीं कहा.
लोकसभा चुनाव में किसे कितना वोट मिल सकता है? इस सर्वे में सामने आया कि मौजूदा परिस्थति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नीत NDA- 52% सपा और कांग्रेस के INDIA अलायंस को -36%, BSP-7% और अन्य के खाते में 5% वोट जा सकते हैं.
बता दें महीने भर में यूपी की सियासत में बड़े बदलाव हुए जिसका असर वोट पर्सेंटेज पर भी पड़ता दिख रहा है. बीते एक महीने में बीजेपी का आरएलडी से गठबंधन हुआ. यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसके अलावा बीजेपी ने उम्मीदवारों का एलान किया और कांग्रेस और एसपी का गठबंधन फाइनल हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)