Desh Ka Mood: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर क्या है लोगों की राय? जानें
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर लोगों की राय क्या है? एबीपी न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम 'देश का मूड' में सर्वे किया है.
देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से लोग कितने खुश हैं? एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने अपने खास कार्यक्रम 'देश का मूड' में लोगों की राय जानी है. 2017 में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी थी.
सर्वे की मानें तो 27 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम से बहुत खुश हैं. वहीं पर 23 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम से खुश हैं. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कामकाज से करीब 50 फीसदी लोग नाखुश हैं.
हालांकि राहत वाली बात ये है कि अगर त्रिवेंद्र रावत के कामकाज से बहुत खुश और खुश लोगों की तादाद को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच जाता है. 2022 में उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव हैं.
ऐसे में एबीपी नेटवर्क और सी वोटर के सर्वे से आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि फिलहाल उत्तराखंड की जनता का मूड क्या कुछ बयां कर रहा है.
एनडीए शासित राज्यों में मुख्यमंत्री से लोग कितने खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग कितने खुश हैं? इसको लेकर सर्वे में सवाल किया गया तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्राफ में काफी नीचे दिखे. उत्तराखंड में 0.4 फीसदी लोग ही सीएम से खुश हैं और 46 फीसदी लोग प्रधानमंत्री से खुश हैं.
ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.
Desh Ka Mood : सबसे अच्छे और सबसे खराब मुख्यमंत्री कौन हैं? जानिए क्या है जनता की राय