Desh Ka Mood: योगी सरकार के कामकाज से कितने फीसद लोग संतुष्ट? मिला चौंकाने वाला जवाब
ABP News UP Survey: उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर किए गए सर्वे में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच 403 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया था.
Desh Ka Mood UP Factor: 2024 के लोकसभा चुनाव में साल भर का वक्त बाकी रह गया है. ऐसे में abp न्यूज़ देश का मूड समझ रहा है. हम आपको यूपी का मूड दिखाने जा रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए Matrize ने यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए सर्वे में 80 हजार 6 सौ लोगों की राय ली गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज को 42 फीसद लोगों ने बहुत बेहतर बताया है. 36 फीसद लोगों ने योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. बेहद खराब कामकाज के सवाल पर 22 फीसद लोगों ने सहमति जताई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.
बुलडोजर की कार्रवाई पर लोगों की क्या है राय?
उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर एक्शन पर भी लोगों की राय जानने की कोशिश की गई. सर्वेक्षण में शामिल 54 फीसद लोगों ने कार्रवाई को सराहा. 15 फीसद लोगों ने सिर्फ प्रचार करने का तरीका माना. 31 फीसद लोगों ने बुलडोजर एक्शन को किसी हद तक कारगर बताया. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के मकानों को जमींदोज करने में लगी है. हालांकि बुलडोजर एक्शन को ज्यादातर लोगों के सही ठहराए जाने पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है.
पसंदीदा मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में योगी टॉप पर
सपा नेता राजकुमार भाटी ने कहा कि बुलडोजर से माफिया को कंट्रोल करने का मतलब है थाने बंद कर दो, न्याय व्यवस्था को तेलांजलि दे दो. उत्तर प्रदेश का पसंदीदा मुख्यमंत्री पर भी सर्वेक्षण में लोगों ने जवाब दिया. 61 फीसद जनता योगी आदित्यनाथ को पसंदीदा मुख्यमंत्री मानती है. दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव और तीसरे नंबर पर मायावाती हैं. 24 फीसद लोगों की पसंद के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं और मायावती को बतौर मुख्यमंत्री 11 फीसद लोग पसंद करते हैं.