ABP News Survey: सीएम योगी के सामने कहीं नहीं हैं कल्याण सिंह, मुलायम, अखिलेश यादव और मायावती, बहुत बड़ा है फर्क
Desh Ka Mood UP Factor: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सामने राज्य के तमाम दिग्गज नेता पीछे छूटते नजर आ रहे हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का भी नाम है.
![ABP News Survey: सीएम योगी के सामने कहीं नहीं हैं कल्याण सिंह, मुलायम, अखिलेश यादव और मायावती, बहुत बड़ा है फर्क Desh Ka Mood ABP News UP Survey Kalyan Singh Mulayam Singh Akhilesh yadav and Mayawati is behind Yogi Adityanath ABP News Survey: सीएम योगी के सामने कहीं नहीं हैं कल्याण सिंह, मुलायम, अखिलेश यादव और मायावती, बहुत बड़ा है फर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/e5314a31ab73a90baa9b56e99ab344bd1679804071373369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP News UP Survey: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल शनिवार को पूरा हो गया. इस दौरान लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रेस कॉफ्रेंस हुई, जिसमें सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. हालांकि इस दौरान एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है.
आंकड़े के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ से यूपी के तमाम दिग्गज नेता दूर नजर आ रहे हैं. ये आंकड़ा एबीपी न्यूज के लिए Matrize ने सर्वे किया है. इस सर्वे की मानें तो मुख्यमंत्री के मुकाबले बीजेपी के दिवंगत नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह काफी पीछे हैं. कल्याण सिंह के अलावा मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती भी काफी पीछे दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरे ओर सीएम योगी का लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है.
UP Politics: तस्वीरों में सीएम योगी के साथ गदगद दिखे दोनों डिप्टी सीएम, ऐसे में मनाया गया जश्न
क्या है सर्वे?
दरअसल, सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर है. इस सर्वे में करीब दस हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस सर्वे के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ सवाल के जवाब में जनता ने सीएम योगी को सबसे बेहतर माना. योगी आदित्यनाथ को 42 प्रतिशत लोगों ने सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना है. इसके बाद बीजेपी के दिवंगत नेता कल्याण सिंह का नंबर आता है. कल्याण के कार्यकाल को 17 फीसदी लोगों ने बेहतर माना है.
इसके बाद बीएसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नंबर आता है. मायावती बेहतर सीएम के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. सर्वे में बीएसपी चीफ के कार्यकाल को 15 फीसदी लोगों ने बेहतर माना है. जबकि इन सबके अलावा सपा प्रमुख और यूपी विधानसभा में वर्तमान नेता विपक्ष अखिलेश यादव को 14 फीसदी लोगों ने बेहतर मुख्यमंत्री माना है. यानी राज्य के तमाम दिग्गज नेता मुख्यमंत्री योगी से इस रेस में काफी पीछे दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि सीएम योगी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)