ABP News Survey: सीएम योगी के कामकाज को लेकर क्या है लोगों का रिएक्शन? सर्वे में हुआ खुलासा
ABP News UP Survey: इस सर्वे में सीएम रहते हुए योगी आदित्यनाथ के कामकाज के बारे में पूछा गया है, इस सर्वे में 10 हजार लोगों से बात की गई है.
Desh Ka Mood: एबीपी न्यूज के लिए Matrize ने सर्वे किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज को लेकर लोगों से राय ली गई. मुख्यमंत्री योगी के कामकाज को लेकर लोगों का रिएक्शन इस प्रकार रहा. बता दें कि इस सर्वे के अनुसार 52 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम योगी का कामकाज बहुत बेहतर है. वहीं 27 फीसदी लोगों का कहना है कि सीएम योगी का काम संतोषजनक है. इस सर्वे की मानें तो 21 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने सीएम के काम को बेहद खराब कहा है.
- बहुत बेहतर-52%
- संतोषजनक-27%
- बेहद खराब-21%
बता दें कि इस सर्वे में 10 हजार लोगों से सवाल किया गया था. लोगों से देश और राज्य की राजनीति से लेकर कई तरह के सवाल किये गये थे. दूसरी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाले यूपी के योगी सरकार का एक पूरा हो गया. इसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने भी जनता के सामने अपने कामों के बारे में बताया था. सीएम योगी ने यूपी की नई नीति जीरो टॉलरेन्स की नीति से पर बनने की बात कही थी. हालांकि इस सर्वे को देखें तो आधे से ज्यादा फीसदी लोगों ने सीएम योगी के काम को बहुत बेहतर बताया है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए ये बहुत राहत की खबर है. वहीं इस सर्वे में 27 फीसद लोगों ने इसे संतोषजनक कहा है यानी कि इन्होंने खराब नहीं कहा है.
बता दें इस सर्वे में राहुल गांधी के सजा को लेकर भी सवाल किया गया. इसके साथ ही आगामी लोकसभा को देखते हुए यूपी की 80 लोकसभा सीटों के हालचाल को लेकर भी सवाल किया गया. उत्तर प्रदेश के बुंदलेखंड, अवध, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया. इस सर्वे में जनता की राय ली गई है और जनता से सवाल पूछे गए थे.
ये भी पढ़ें: Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा