ABP News UP Survey Live: एबीपी न्यूज के सर्वे में यूपी से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से पश्चिमी यूपी से 27 सीटों का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के अनुसार पश्चिमी यूपी में बीजेपी प्लस को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. वहीं इस सर्वे में सपा प्लस को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के अनुसार पश्चिमी यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्लस को 18-27 सीटें मिल सकती है. वहीं यूपी की विपक्षी पार्टी सपा प्लस को 02-05 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं बीएसपी प्लस को 0-1 सीट मिल सकती है.


पश्चिमी यूपी रीजन -कुल सीट 27


BJP+  18-23
SP+  2-5
BSP  0-1
CONG  0-0
OTH   0-0


बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें बहुत खास हैं. यूपी की इन्हीं 80 सीटों से देश का मूड तय होना माना जाता है. उत्तर प्रदेश को अवध, पूर्वांचल, बुंदेलखंड, पश्चमी यूपी में बांटा गया है. पश्चमी यूपी में कुल 27 लोकसभा सीटें है, जहां बीजेपी प्लस को जबदस्त फायदा होता दिख रहा है. सर्वे की मानें तो यहां की आधी से ज्यादा लोकसभा सीट बीजेपी प्लस की झोली में जाती दिख रहा है. वहीं सपा को 2 से 5 सीटे तो वहीं बीएसपी प्लस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. 


बता दें कि पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव में भी पश्चिमी यूपी में बीजेपी को जबरदस्त फायदा हुआ था. यहां की जाट-मुस्लिम समीकरण के बावजूद बीजेपी ने यहां की कुल 136 विधानसभा सीटों में से 94 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं पश्चिमी यूपी के 22 जाट बहुल सीटों पर बीजेपी ने 16 पर जीत हासिल की थी. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में भी पश्चमी यूपी में बीजेपी को फायदा मिला था. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां की 27 सीटों में से 19 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, वहीं यहां की 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीते थे. 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चमी यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने  4-4 सीटें जीती थी.


ABP News Survey: यूपी का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन, योगी-अखिलेश और मायावती में किसको पसंद कर रही है जनता