Desh Ka Mood: एबीपी न्यूज़ के लिए Matrize ने सर्वे किया जिसमें दस हजार लोगों को शामिल किया गया है. वहीं इस सर्वे में उत्तर प्रदेश की जनता ने सीएम की पसंद को लेकर राय दी है. जिसमें 61% लोगों ने योगी आदित्यनाथ, 24% लोगों ने अखिलेश यादव, 11% लोगों ने मायावती और 4% लोगों ने अन्य को बताया है. इसके साथ ही इस सर्वे में यूपी में बुलडोजर एक्शन के बारे में भी लोगों की राय ली गई है. जिसमें 54% लगों ने इसे माफिया के खिलाफ कारगर बताया है. इसके साथ ही 31% प्रतिशत लोगों ने कुछ हद तक कारगर और 15% लोगों ने सिर्फ प्रचार का तरीका कहा है.


यूपी में सीएम की पसंद कौन?


योगी-61%
अखिलेश-24%
मायावती-11%
अन्य-4%


सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर


इसके साथ ही यूपी में सीएम का कामकाज को लेकर भी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. इस सर्वे में यूपी के सीएम के कामकाज को 52% लोगों ने बहुत बेहतर, 27% लोग ने संतोषजनक और 21% लोगों ने बेहद खराब बताया है. वहीं यूपी की जनता ने यह भी बताया है कि सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर रहा है. जिसमें योगी आदित्यनाथ को 42 प्रतिशत, कल्याण सिंह को 17 प्रतिशत और मायावती के कार्यकाल को 15 प्रतिशत लोगों ने सही बताया है.


यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा क्या


इसके साथ ही लोगों ने उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, इसे लेकर भी लोगों ने अपनी राय दी है. जिसमें 28% ने रोजगार, 22% ने कानून व्यवस्था, 14% ने स्थानीय विकास, 9% ने किसान, 7% ने महंगाई, 3% ने भ्रष्टाचार और 17% ने अन्य मुद्दों के बारे में कहा है. वहीं यूपी की जनता ने मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर SP के कामकाज के बारे में भी राय दी है. जिसमें 11% लोगों ने बहुत बेहतर, 17% लोगों ने संतोषजनक और 72% लोगों ने बेहद खराब बताया है.


Yogi 2.0: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर BSP सुप्रीमो मायवाती की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा