Desh Ka Mood UP Factor: यूपी में इस समय अपराधियों के मकानों पर धुआंधाड़ बुलडोजर चलाया जा रहा है. योगी सरकार के इस बुलडोजर एक्शन को लेकर एबीपी न्यूज ने सर्वे किया और जनता की लाय लेने की कोशिश की. जिसमें 54% लगों ने इसे माफिया के खिलाफ कारगर बताया है. इसके साथ ही 31% प्रतिशत लोगों ने कुछ हद तक कारगर और 15% लोगों ने सिर्फ प्रचार का तरीका कहा है.
बुलडोजर कार्रवाई पर क्या बोले सपा नेता राजकुमार भाटी
वहीं बुलडोजर कार्रवाई को अधिकतर जनता द्वारा सही बताए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आप बुलडोजर से माफिया को कंट्रोल करने चले हैं इसका मतलब थाने बंद कर दो न्याय व्यवस्था को तेलांजलि दे दो, देश में अब केवल गुंडागर्दी ही चलेगी.
यूपी में योगी सरकार के काम को लेकर क्या कहती है जनता
इस सर्वे में यूपी सीएम के कामकाज के बारे में भी लोगों की राय ली गई है, जिसमें 52% लोगों ने बहुत बेहतर, 27% लोग ने संतोषजनक और 21% लोगों ने बेहद खराब बताया है. यह सर्वे बुंदलेखंड, अवध, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ प्रदेश की 403 विधानभा सीटों पर सर्वे किया गया.
राहुल गांधी की सजा पर क्या बोली जनता
राहुल गांधी की सजा को लेकर 43 प्रतिशत लोगों ने माना कि सदस्यता खत्म होना सही है. इसके साथ ही 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बयान गलत लेकिन सदस्यता रहनी चाहिए. वहीं 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सजा से असहमत हैं और उन्होंने कहा कि राजनीति हुई है. वहीं 4 प्रतिशित लोगों ने को इसके बारे में पता नहीं है.
सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर
इस सवाल पर लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के काम को सबसे बहेतर बताया. जनता ने सीएम योगी के कार्यकाल को 42 प्रतिशत बेहतर, कल्याण सिंह के कार्यकाल को 17 प्रतिशत बेहतर और मायावती के कार्यकाल को 15 फीसद बेहतर बयाया.
केंद्र सरकार और पीएम मोदी का कामकाज कैसा
इस सर्वे में केंद्र सरकार और पीएम मोदी के कामकाज के बारे में भी लोगों ने राय दी है. जिसमें केंद्र सरकार का कामकाज को लेकर 37% लोगों ने बहुत बेहतर, 41% लोगों ने संतोषजनक और 22% लोगों ने बेहद खराब बताया है. वहीं पीएम मोदी के कामकाज को लेकर 52% ने बहुत बेहतर, 32% ने संतोषजनक और 16% ने बेहद खराब बताया है.
यह भी पढ़ें: