मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिल्ली और हैदराबाद में मौजूद अपने स्टोर्स को दोबारा ओपेन करने का फैसला है, जो पिछले दो महीनों से महामारी व सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के चलते बंद थी। यह रिटेल विभाग हर रोज की बिक्री से प्राप्त होने वाले लाभों से संचालित होगा क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले दो महीने से सभी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश था, जिसका इन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है व इससे उबरने में कुछ वक्त लगेगा।





मनीष ने अन्य डिजाइनरों को भी धीरे-धीरे अपने काम की शुरूआत करने के लिए प्रोत्साहित किया है क्योंकि लॉकडाउन 4.0 में प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है। उन्होंने बताया, "हमारी दुकानें व कार्यस्थल पिछले दो महीनों से बंद हैं। मेरे इस काम से जुड़े हुए लोगों की भलाई को देखना हमेशा से ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है।"


उन्होंने आगे कहा, "स्टोर की टीम के साथ कई बार ऑनलाइन बैठक की गई। इस दौरान हमने अपनी भलाई और एहतियाती उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की। काम को फिर से शुरू करने के लिए टीम के सदस्यों के उत्साह व जोश को देखकर मैं बेहद अभिभूत हुआ। आखिरकार, सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करते हुए हम दिल्ली व हैदराबाद में अपने फ्लैगशिप स्टोर्स खोलने जा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और ग्राहकों को पहले से अपॉइंटमेंट लेकर स्टोर पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हम दिल से आप सभी का यहां स्वागत करते हैं। मुझे वाकई में यहां रहने की बेहद आई। सकारात्मकता के लिए दुआ करता हूं और आप सभी को प्यार।"