इंस्टाग्राम पर है अंबानी परिवार के दो सदस्यों का सीक्रेट अकाउंट, इस फेमस डिजाइर ने किया खुलासा
मशहूर फैशन डिजाइर सब्यसाची मुखर्जी ने मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आकाश का सीक्रेट शल मीडिया अकाउंट है।
![इंस्टाग्राम पर है अंबानी परिवार के दो सदस्यों का सीक्रेट अकाउंट, इस फेमस डिजाइर ने किया खुलासा designer sabyasachi mukherjee revelation about mukesh and nita ambani child akash and isha ambani have secret instagram account इंस्टाग्राम पर है अंबानी परिवार के दो सदस्यों का सीक्रेट अकाउंट, इस फेमस डिजाइर ने किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/03141616/mukesh-ambani-family-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीपी गंगा। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे आकाश अंबाकी से जुड़ा एक राजफाश हुआ है। इसका खुलासा किया है मशहूर फैशन डिजाइर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) ने, जो आकाश अंबानी (Akash Ambani) के काफी अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। जिन्होंने ये बताया कि आकाश एक सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते हैं।
सब्यसाची ने पहले ये भी बता चुके हैं कि श्लोका (Shloka Ambani) के पति एक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा और एक्टर रणवीर सिंह जैसे सैलेब्स फॉलो करते हैं। हालांकि, सब्यसाची ने पिछले साल की ये इशारा दे दिया था कि आकाश अंबानी इंस्टाग्राम पर हैं। दरअसल, एक साल पहले अंबानी परिवार के सदस्यों की कई तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन तब शायद किसी का इस बात पर शायद ध्यान नहीं गया।
बीते दिनों सब्यसाची ने मुकेश अंबानी के साथ आकाश और उनकी जुड़वा बहन ईशा अंबानी की एक फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'सब्यसाची की ड्रेस में मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल। मुंबई में आकाश अंबानी की बारात का फंक्शन।' बता दें कि इस फोटो में अंबानी परिवार के तीनों मेंबर्स ने एक-दूसरे से मैचिंग कलर के कपड़े पहने हुए थे।
इस फोटो में ईशा ने सब्यसाची के डिजाइन किया गुजराती स्टाइल का लहंगा-चोली पहना हुआ है। जिसमें सिल्वर एंब्रॉयडरी का काम है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ, उन्होंने रूबी और डायमंड ज्वैलरी, मांग टीका और डैंगलर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है।
एक और फोटो में आकाश अपनी बारात के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं। शादी का आउटफिट पहने उनकी इस फोटो में उनके साथ उनके पापा भी खड़े हैं। फोटो में एशिया के अमीर बाप-बेटे की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है। इस फोटो में दोनों के कलर कोऑर्डिनेशन का कमाल साफ दिखाई दे रहा है, ये सारा कमाल है डिजाइनर सब्यसाची का। दोनों ने क्रीम और आइवरी कलर का आउटफिट्स पहना हुआ है।
जहां मुकेश अंबानी ने धोती के साथ एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी है, वहीं आकाश ने शेरवानी के साथ चूड़ीदार पजामा डाला हुआ है। वहीं, उनका मां नीता अंबानी ने खूबसूरत लहंगा-चोली पहनी हुई है और रॉयल ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले साल सब्यसाची ने इस बात का खुलासा किया था ईशा अंबानी का भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसका मतलब है कि अंबानी परिवार के दो मेंबर्स सोशल मीडिया पर हैं। हालांकि, दोनों भाई बहन अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं।
यह भी पढ़ें:
मलाइका अरोड़ा ने रो-रोकर बताई अपनी निजी जिंदगी की परेशानियां, बचपन में ही छोड़ गए थे पिता साहिर लुधियानवी की बायॉपिक में इस ऐक्टर के साथ काम करना चाहती हैं करीना कपूर, बोलीं- हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)