Dev Deepawali 2023 Date: वाराणसी में कब होगी देव दीपावली? तिथि पर गंगा समितियां और काशी विद्वत परिषद आमने-सामने
Dev Deepawali: इस बार देव दीपावली मनाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. गंगा समितियों की बैठक में काशी विद्वत परिषद के फैसले को अस्वीकार कर दिया गया.
Dev Deepawali 2023 Date: देव दीपावली में शामिल होने देश-विदेश से बनारस के घाटों पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस बार देव दीपावली मनाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. कुछ दिन पहले काशी विद्वत परिषद की बैठक में देव दीपावली 26 नवंबर को पूर्णिमा तिथि के अनुसार मनाए जाने का फैसला लिया गया था. अब काशी विद्वत परिषद के फैसले को अस्वीकार करते हुए गंगा समितियों की बैठक में नई तिथि का ऐलान किया गया. अब 27 नवंबर को काशी के 84 घाटों पर देव दीपावली का भव्य आयोजन होगा.
बाबू महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक
गंगा सेवा निधि कार्यालय पर तीर्थ पुरोहित पंडित किशोरीरमण दुबे "बाबू महाराज" की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 26 और 27 नवंबर 2 दिन अलग-अलग पंचांग में दर्शाया गया है लेकिन उदया तिथि को ही पूर्णिमा देव दीपावली महोत्सव मनाया जाना उचित है. इसलिए गंगा सेवा निधि कार्यालय पर हुई बैठक में फैसला लिया गया की 27 नवंबर को काशी के 84 घाटों पर भव्य रूप में देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा.
देव दीपावली की तिथि पर रस्साकशी
देव दीपावली के आयोजन को लेकर दो अलग-अलग तिथि पर रस्साकशी जारी है. निर्धारित तिथि पर ही प्रशासनिक व्यवस्था, होटल, नाव संचालन और पर्यटन की सुविधाओं के लिए जानकारी दी जाएगी. ऐसे में काशी में भी दुविधा की स्थिति है कि जब दो अलग-अलग तिथि विद्वानों द्वारा निर्धारित की गई है तो सही तिथि कौन सी है. कि दिन देव दीपावली का आयोजन होगा. वैसे गंगा समितियों की तरफ से तय कर दिया गया है कि घाटों पर 27 नवंबर को ही देव दीपावली का आयोजन होगा.