Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) के घाटों पर भव्य रूप में देव दीपावली (Dev Deepawali) का आयोजन होता है. इसको लेकर महीने भर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है. इस बार 27 नवंबर को वाराणसी के 85 घाट (Ganga Ghat) पर देव दीपावली का आयोजन होगा. इसके अलावा बनारस घाट के दूसरी ओर गंगा रेत पर भी लाखों की संख्या में दीए सजाए जाएंगे. पर्यटन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बनारस के घाट को  11 लाख विशेष दीयों से सजाया जाएगा, साथ ही लेजर शो सहित अन्य भव्य आयोजन भी किए जाएंगे.


 पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र रावत नें एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि बनारस के घाट पर भव्य रूप में देव दीपावली का आयोजन किया जाता है और इस बार भी इसकी भव्य आयोजन को लेकर विशेष तैयारी है. 11 लाख विशेष दीयों को तैयार किया जाएगा. दीयों में 30 से 40 मिलीलीटर तक तेल भरा जाएगा. ताकि दीपक अधिक समय तक जल सकें. इनको तैयार करने के लिए भदोही और सारनाथ के कुम्हार परिवारों को ऑर्डर दिए गए हैं.


गंगा द्वार पर लेजर शो का आयोजन
इसके अलावा राजेंद्र रावत ने बताया कि 24, 25 और 26 नवंबर को गंगा महोत्सव का आयोजन होगा. इसके बाद 27 नवंबर को बनारस के घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी. काशी विश्वनाथ मंदिर गंगा द्वार पर लेजर शो का भी आयोजन देव दीपावली के दौरान किया जाएगा. इसके अलावा ग्रीन क्रैकर शो का भी आयोजन निर्धारित है.


8 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान
बताया जा रहा है कि देव दीपावली के अवसर पर 8 लाख पर्यटक वाराणसी आ सकते हैं. इसको देखते हुए बनारस के होटल और नाव की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वाराणसी के अलावा अय़ोध्या में भी देव दीपावली को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी चल रही है. 


ये भी पढ़ें- Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से नौवीं तक के स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण के चलते फैसला