Varanasi News: वाराणसी का विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली लक्खा मेला में शुमार है. इसकी चर्चा खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. इस बार देव दीपावली मनाने की संभावित तिथि 15 नवंबर है. इस दीपोत्सव के दौरान काशी के सभी 84 घाटों को जलते दीयों से सजाया जाता है. जिसको देखने के लिए देश दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक काशी पहुंचते हैं. वहीं इस बार देव दीपावली के अवसर पर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी होने के लिए पहले से ही लोगों ने नाव और होटल को बुक करना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह के लिए काशी के गंगा घाटों वाले नाव और होटलों की बंपर बुकिंग चल रही है.



वाराणसी के टूरिस्ट गाइड अभिषेक कुमार ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि काशी के देव दीपोत्सव को देखने के लिए देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस बार पर्यटकों में देव दीपावली को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है.  इस बार संभावित तिथि देव दीपावली की 15 नवंबर है. तकरीबन 4 महीने पहले ही काशी के घाट पर स्थित होटल और नाव की अच्छी बुकिंग चल रही है. देव दीपावली के दौरान काशी के घाटों की रौनक, आकर्षक सजावट को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचाना चाहते हैं.  

हजारों से लेकर लाखों तक में बुकिंग
 काशी के देव दीपावली को देखने के लिए लोग गंगा घाटों पर नाव का सहारा लेते हैं. इसलिए अभी से ही तकरीबन 8 -10 हज़ार में छोटे नाव की बुकिंग देव दीपावली के लिए शुरू हो चुकी है. इसके अलावा बड़े नाव और बजड़ो की बुकिंग तो 40 हजार से लाखों तक में भी तय हों रहीं है. वहीं दूसरी तरफ अधिक संख्या में लोगों का शहर में आवागमन होता है. इसलिए पहले से ही ठहराव को लेकर होटल में बुकिंग भी की जा रही है. जहां छोटे होटल में अभी से ही 4- 5 हजार में और बड़े होटलों में 30 से 40 हजार तक की बुकिंग की जा रही है.


ये भी पढ़ें: बस्ती में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर घर जल परियोजना, करोड़ों रुपये की लागत से हुआ था निर्माण