Dev Dipawali In Varanasi: वाराणसी (Varanasi) में देव दीपावली (Dev Dipawali) को लेकर बनारस घाट के साथ-साथ भगवान काशी विश्वनाथ धाम को भी भव्य रूप में सजाया जा रहा है. विश्वनाथ धाम में 11 टन फूलों से सजावट की तैयारी शुरू कर दी गई है. परिसर को गेंदे और सफेद फूल से सजाया जा रहा है. फूलों की सजावट को देखते हुए वाराणसी जनपद के साथ-साथ बेंगलुरु, कोलकाता व अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में फूलों को मंगाया गया है.



देव दीपावली को भव्य बनाने की तैयारी 
27 नवंबर को देव दीपावली आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर सभी 84 घाट और गंगा पार दिए जलाए जाएंगे. इसके साथ ही भगवान काशी विश्वनाथ धाम को 11 टन फूलों से सजाया जाएगा. धाम के प्रवेश द्वार-निकास द्वार, इसके अलावा दीवार और गर्भगृह में सजावट शुरू भी कर दी गई है. काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है. जिसमें बनारस की प्राचीन संस्कृति और विरासत को दर्शाया जाएगा.


12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट 
मिली जानकारी के अनुसार 12 लाख दिए घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके अलावा 9 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी के देव दीपावली को देखने आ सकते हैं. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के स्वागत संबंधित व्यवस्थाओं को भी और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.


प्रशासन ने किये सुरक्षा के इंतजाम 
देव दीपावली को लेकर गंगा समिति, नाविक समाज और पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. वाराणसी के ज्यादातर घाटों पर भारी भीड़ रहेगी. इसको ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बनारस के घाट पर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.


ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फंसे मजदूरों का टूट रहा सब्र का बांध, भाभी से बात कर रोने लगा वीरेंद्र