Dev Dipawali In Varanasi: वाराणसी (Varanasi) में 27 नवंबर को देव दीपावली (Dev Dipawali 2023) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देव दीपावली को लेकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को बेहद ही खास तरीके से सजाया गया था. बनारस के विश्व प्राचीन दशास्वमेध घाट पर सुंदरता का एक अलग ही नजारा दिखाई दिया. जिस किसी ने इस मनोरम दृश्य को देखा वह सिर्फ देखता ही रह गया.
गंगाघाट पर दिखा अलौकिक नजारा
विश्व प्राचीन बनारस के दशास्वमेध घाट की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली जब देव दीपावली के साथ-साथ गंगा घाट पर मां गंगा की विधि विधान से महाआरती की गई. इस दौरान शाम में होने वाली गंगा आरती में 51 देव कन्या और 21 अर्चको द्वारा मां गंगा की महाआरती को संपन्न कराया गया. साथ ही देव दीपावली के उत्सव पर झालरों और दियों से बनारस के दशास्वमेध घाट को भी भव्य रूप में सजाया गया. शाम के वक्त गंगाघाट की सुंदरता देखते ही बन रही थी. जो कोई भी इस मनमोहक दृश्य को देखता वह उसी ओर ही आकर्षित हो जाता.
देव दीपावली पर दिखी देश भक्ति की झलक
देव दीपावली के दिन बनारस के दशास्वमेध घाट पर हुईं महाआरती को विशेष तौर पर अध्यात्म और राष्ट्रवाद को समर्पित किया गया था. प्रमुख तौर पर एक संकल्प गंगा किनारे, मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ इस दीपोत्सव को प्रभु श्री राम को समर्पित किया गया था.
देव दीपावली देखने आए श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए. आम दिनों की तुलना में सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दशास्वमेध घाट पर पहुंचे थे. दोपहर बाद से ही दशास्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर निश्चित संख्या के बाद श्रद्धालुओं के आवागमन को बंद कर दिया गया था.