Varanasi News: देव दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सहित कई मेहमान वाराणसी में मौजूद रहे. अगले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्जन पूजन किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बाबा के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक और विधि विधान से पूजन करते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
15 नवंबर को आयोजित देव दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे थे. इसके अगले दिन वह काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन और वाराणसी के क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय काशी दौरा बेहद व्यस्त रहा. इस दौरान उन्होंने काशी के घाट की देव दीपावली देखने के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी का हाल समाचार लेने अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा सतुआ बाबा के आश्रम में भी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे.
बाबा विश्वनाथ से मांगा प्रदेश के सुख समृद्धि का आशीर्वाद
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर विधि-विधान पूजा- आराधना की. इस दौरान उनके साथ गोरखपुर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन भी उनके साथ मौजूद रहे. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य काशी के धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन करने पहुंचे. उन्होंने मैदागिन स्थित काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, इसके अलावा दुर्गाकुंड स्थित वनकटी हनुमान जी का भी दर्शन प्राप्त किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काशी के धार्मिक स्थलों पर पहुंचने की तस्वीरों को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सर्व कल्याण की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: यूपी महिला आयोगा का बड़ा ऐलान, जिम ट्रेनर, टेलर और पार्लर में पुरुषों की जगह महिलाओं को नियुक्त करने के निर्देश