Uttarakhand News: धामी सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को देवस्थानम बोर्ड पर 30 नवंबर तक फैसला लेने का दिया आश्वासन
Uttarakhand News: राज्य सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को देवस्थानम बोर्ड पर 30 नवंबर तक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. सरकार के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया जाए.
![Uttarakhand News: धामी सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को देवस्थानम बोर्ड पर 30 नवंबर तक फैसला लेने का दिया आश्वासन Devasthanam Board Uttarakhand government assured the pilgrimage priests to take a decision by November 30 ANN Uttarakhand News: धामी सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को देवस्थानम बोर्ड पर 30 नवंबर तक फैसला लेने का दिया आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/973e5c43cef69889e854a82282caeac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devasthanam Board News: राज्य सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को देवस्थानम बोर्ड पर 30 नवंबर तक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. सरकार के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया जाए. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. उधर तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार ने 30 नवंबर तक का समय जो दिया है. तब तक अगर देवस्थानम बोर्ड को सरकार वापस नहीं लेती है, तो वह चारों धामों में एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
तीर्थ पुरोहित लगातार सरकार से देवस्थानम बोर्ड कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. गोवर्धन पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य ने उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों की समस्या को लेकर कहा की सरकारी सिस्टम को धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और यह उनका अधिकार भी नहीं है. अध्यात्म के क्षेत्र को सनातन परंपरा से देखा जाना चाहिए.
जगत गुरु शंकराचार्य ने कही ये बात
जगत गुरु शंकराचार्य ने कहा कि देश के अंदर अभी कृत्रिम ढंग से जातियों का चुनाव हो रहा है, इसलिए देश के अंदर विस्फोट वाला माहौल तैयार हो रहा है, इसलिए सनातन धर्म की नजर से जाति धर्म को देखने की आवश्यकता है, उन्होंने देश के अंदर बढ़ रहे नशे के कारोबार पर भी चिंता जताते हुए कहा की धर्म और ईश्वर की विमुखता की वजह से ही देश के अंदर असहिष्णुता का माहौल पैदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
Farm Laws Repeal Bill: किसानों के लिए अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कृषि कानूनों की वापसी पर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)