Badrinath Dham: बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को बदरीनाथ में बैठक के दौरान प्रस्तवित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से जल्द शुरू करने को कहा.
तीन चरणों में होने हैं विकास कार्य
बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत शेषनेत्र एवं बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, नदी के किनारे विकास, वनवे लूप रोड निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय आगन्तुक भवन आदि निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य तथा तीसरे चरण में झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने हैं.
लिंक रोड का काम पहले पूरा किया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभावित होने वाले सरकारी भवनों के तत्काल विस्थापन की कार्रवाई पूरी की जाए और पहले चरण के तहत वे कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं, जिनमें कोई समस्या नहीं है. पहले चरण के कार्यों में आसानी के लिए उन्होंने लिंक रोड का कार्य सबसे पहले पूरा करने के निर्देश दिए.
100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए होगा काम
जानकारी के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम शीत ऋतु में श्रद्धालुओं के लिए बंद रहता है, लेकिन यहां केदारनाथ धाम की तरह ही पूरे 12 माह निर्माण कार्य जारी रहेगा. ऋषिकेश, कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम राजमार्ग परियोजना पर भी काम चल रहा है. मास्टर प्लान के तहत आगामी 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे. इसी आधार पर बुनियादी व यात्रियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने हैं. कुल 85 हेक्टेयर जमीन में चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
यूपी: AAP का जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मांग