Gyanvapi Mosque Case: कानपुर (Kanpur) में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने मथुरा और आगरा की मस्जिदों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की तरह मथुरा और आगरा की मस्जिदों की भी जांच होनी चाहिए. शिव महापुराण कथा के बाद देवकीनंदन ठाकुर मीडिया से बात कर रहे थे. कथावाचक ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे (ASI Survey) पर मुस्लिम पक्ष ने रोक लगाने की मांग की थी. हाईकोर्ट की तरफ से मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज होने के बाद मथुरा और वृंदावन में साधु संत मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा को मानने वाले 100 करोड़ लोग भारत में रहते हैं.
मथुरा और आगरा की मस्जिदों की भी जांच की मांग
भगवान राम, कृष्ण और शिव हिंदुओं के प्राण हैं. लेकिन बार-बार उनकी भावनाओं पर आघात पहुंचाने का कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं. कथावाचक ने कहा कि औरंगजेब ने मथुरा में मंदिर को तोड़ने के बाद आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में गाड़ दिया थ. मुस्लिम इतिहासकारों ने इतिहास की किताब में उसका जिक्र किया है. उनका लिखा प्रमाण है. उन्होंने कहा कि भाईचारा के लिए जरूरी है कि पहले जामा मस्जिद की सीढ़ियों की जांच कराई जाए.
लोकसभा चुनाव पर क्या बोले देवकीनंदन ठाकुर?
लोकसभा चुनाव 2024 पर भी देवकीनंदन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं. देवकीनंदन ठाकुर के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स लाखों में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाले देवकीनंदन ठाकुर की कथा सुनने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है.देवकीनंदन ठाकुर चर्च और मस्जिद पर सरकारी नियंत्रण की वकालत कर सुर्खियों में आ चुके हैं. छिंदवाड़ा में उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी की थी.