Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में अपने शिविर के भूमिपूजन के लिए पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से असमहति जताई है.  सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री को लेकर कोई नकारात्मक बात नहीं करने के सुझाव पर देवकीनंदन ठाकुर प्रतिक्रिया दी है. महाकुंभ जिले में देवकीनंदन ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपनी बात रखी.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत के साथ एक प्रशासक भी हैं, इसलिए ऐसी बातें बोल रहे हैं लेकिन हमारे जिम्मे सिर्फ धर्म का काम है इसलिए हम खुलकर बोल रहे हैं. दूसरे पक्ष से हम चाहते हैं कि अगर वह भाईचारे में थोड़ा भी यकीन रखते हैं तो सनातनियों की आस्था के इस मेले में कतई ना आएं.


राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच भड़कीं मायावती, बसपा चीफ बोलीं- कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही


दूसरे धर्म के लोग सिर्फ माहौल खरा करने आएंगे- देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर के मुताबिक दूसरे लोग सिर्फ माहौल खराब करने और डिस्टर्ब करने के लिए ही आएंगे. जिनकी भगवान राम, कृष्ण और गंगा मैया में कतई आस्था नहीं है, उनका यहां क्या काम है. किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह हमारे भोजन को दूषित करे हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करें. हमारे भोजन और आस्था को डिस्टर्ब करना संविधान का अपमान करने की तरह है.


कथावाचक ने कहा कि हमें अपने धर्म की रक्षा करनी आती है  सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी बात कर रहे हैं लेकिन हम अपनी बात करेंगे  दूसरे धर्म के लोगों को कतई नहीं आने देंगे.