Devkinandan Thakur Meet Raja Bhaiya: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और वह काफी समय से सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं. इस बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जन सत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया से मुलाकात की है.
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व पर शांति सेवा शिविर में कुंडा से विधायक एवं जन सत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रघुराज प्रताप सिंह से आत्मीय भेंट हुई और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई." महाकुंभ 2025 के लिए कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया की अलग छावनी है, महाकुंक्ष क्षेत्र में भदरी राज के नाम से कैंप है. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था है.
बता दें कि हाल ही में संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुलाई गई सनातन धर्म संसद बैठक में सनातन बोर्ड से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया है. कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि धर्म संसद में सनातन बोर्ड को लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है और जल्द ही बोर्ड बनना चाहिए.
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "इस प्रस्ताव में यह सुनिश्चित किया गया है कि चारों शंकराचार्य, चारों वैष्णव आचार्य और जितने भी संगठन, अखाड़े और पीठ के पीठाधीश्वर उसका प्रतिनिधित्व करें. यह प्रस्ताव धर्म संसद में पारित हो गया है और अब इसे सरकार तक पहुंचाना है. जो भी फैसला सरकार करेगी, उसके आधार पर ही आगे विचार किया जाएगा."
हिंदू अधिनियम के तहत सनातन बोर्ड बनाया जाए- देवकीनंदन ठाकुर
उन्होंने कहा, "धर्म संसद का जो मूल मुद्दा था, वह कार्य पूरा हो गया और सनातन बोर्ड से जुड़ा प्रस्ताव भी पारित हो गया. हम चाहते हैं कि हिंदू अधिनियम के तहत सनातन बोर्ड बनाया जाए और सरकार इस पर जल्द विचार करे."
(आईएएनएस इनपुट के साथ)