Agra News: सनातन परंपरा से जुड़े साधु संत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की लगातार मांग कर रहे हैं. इसी बीच प्रखर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र देश को घोषित किया जाता है तो कैसे समस्याओं का समाधान होगा. आगरा दौरे पर आए देवकीनंदन ठाकुर से जब एबीपी गंगा ने यह सवाल किया धर्मनिरपेक्षता देश की आत्मा है हिंदुस्तान सेक्युलर देश है. इस पर उन्होंने कई सारे सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि देश सेक्युलर है तभी श्रद्धा नाम की हिंदू लड़की के कई सारे टुकड़े किए जाते हैं. उन्होंने आगे सवाल खड़े किये धर्मांतरण इसलिए हो रहा है कि देश धर्मनिरपेक्ष है, गौ हत्या इसलिए नहीं रुक रही क्योंकि देश सर्कुलर है. देश धर्मनिरपेक्ष है लेकिन नशाखोरी क्यों बढ़ रही है. एक दूसरे की लगातार लोग क्यों हत्या कर रहे हैं.


देश हिंदू राष्ट्र होगा तो चार बीवियां, 40 बच्चे भी नहीं होंगे


वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर देश को हिंदू राष्ट्र कर दिया जाता है तो क्या इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा. तो इसको लेकर उनका कहना है कि गौ हत्या भी रुकेगी, नशाखोरी पर भी लगाम लगेगी. एक दूसरे का जो लोग कत्ल कर रहे हैं उसको भी रोका जा सकेगा. बूढ़े मां बाप को कोई वृद्धाश्रम भी नहीं भेजेगा और मंदिर का पैसा लोगों के विकास में लगेगा. बेटा भगवान राम जैसा और बेटी मां सीता जैसी चरित्रवान होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा अगर देश हिंदू राष्ट्र होगा तो चार बीवियां, 40 बच्चे भी नहीं होंगे.



हिंदू आवाज उठाएगा तो हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता?


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आवाज उठाने से पाकिस्तान बन गया तो फिर यदि हिंदू आवाज उठाएगा तो हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता. आगरा दौरे पर पहुंचे देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि वह उदयपुर के लिए निकल रहे हैं. जहां देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर एक बड़ा विमर्श होना है. जहां उनके छोटे भाई और इस समय लगातार चर्चाओं में बने हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज भी पहुंचने वाले हैं.


Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को मिला अखिलेश यादव का साथ, कहा- विपक्ष की ताकत से डर गई बीजेपी