Sambhal News: 'आज ये हाल है आगे क्या होगा?', संभल हिंसा पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर ने संभल हिंसा पर कहा कि हमें मिटता हुआ भारत नहीं चाहिए बल्कि हम उभरते हुए भारत की कल्पना करते हैं और जो कुछ संभल में हुआ उससे हम भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते.
![Sambhal News: 'आज ये हाल है आगे क्या होगा?', संभल हिंसा पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर devkinandan Thakur reaction over Sambhal Violence demands sanatan board ann Sambhal News: 'आज ये हाल है आगे क्या होगा?', संभल हिंसा पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/11/b57bda0a024c451a9af2b8d1a67aaa2b1731310468217487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhal Violence Update: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासत गर्म हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच पूरे बवाल पर प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदर ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होने कहा कि सँभल में जो कुछ हुआ उससे हम भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति क्या होगी. इसलिए हम सनातन बोर्ड की मांग करते हैं.
देवकीनंदन ठाकुर ने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि हमें मिटता हुआ भारत नहीं चाहिए बल्कि हम उभरते हुए भारत की कल्पना करते हैं और जो कुछ संभल में हुआ उससे हम भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते कि आने वाले सालों में स्थिति क्या होगी. इसलिए हम सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं.
सनातन बोर्ड का गठन किया जाए
उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून भी देश में लागू होना चाहिए क्योंकि आज जो परिणाम हमें नजर आ रहे हैं भविष्य में उनके बारे में सोचना भी मुश्किल है. संभल हिंसा में पथराव हुआ, आगजनी हुई जबकि कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. जिस पर पथराव कर दिया गया और कई लोगों की जान चली गई.
देवकीनंदन ने कहा कि आज जो माहौल नजर आ रहा उसके चलते हम सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं ताकि हम अपने धर्म स्थलों की रक्षा कर सकें क्योंकि आज की स्थिति जो नजर आ रही है उसमें दिख रहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद कितनी बड़ी हिंसा हो सकती है. प्रशासन पर पथराव होता है, इससे कल्पना नहीं कर सकते कि आने वाले सालों में स्थिति क्या होगी.
उन्होंने कहा का कि हम सनातन बोर्ड की मांग इसीलिए कर रहे हैं ताकि हम अपने धर्म स्थलों की रक्षा कर सकें. नहीं तो आने वाले समय में स्थिति क्या होगी. संभल में जो घटना हुई है वह उचित नहीं है और यही डर हम सनातनियों में है कि जब 2024 में कोर्ट के आदेश के बावजूद ये स्थिति है तो 2034 और 2044 में स्थिति क्या होगी? इसकी कल्पना करना मुश्किल है, क्या हम उभरते भारत की कल्पना कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)