Kedarnath Dham: मौसम खुलने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम की यात्रा ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. मात्र तीन दिन के भीतर 30 हजार से अधिक यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर लिये हैं. तीन दिन की बारिश होने से केदारनाथ यात्रा धीमी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन मौसम खुलने के बाद यात्रा पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा है. प्रत्येक दिन 15 हजार तक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 1 लाख 35 हजार से अधिक यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर लिये हैं. यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया है.
मौसम साफ होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी
तीन दिन की बारिश से सम्पूर्ण प्रदेश में अफरा-तफरी मच गई थी. बारिश के कारण तीन दिनों तक केदारनाथ धाम की यात्रा को भी रोकना पड़ा था. बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर आये हजारों लोग जहां-तहां फंस गये थे. इस बीच यात्रियों को कई प्रकार की समस्याओं से भी गुजरना पड़ा. अंदाजा लगाया जा रहा था कि, बारिश का केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ेगा. मौसम खुलने के बाद कम ही संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मौसम खुलने के बाद भी केदारनाथ यात्रा पूर्व की भांति चल रही है. प्रत्येक दिन 15 हजार के आस-पास यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. 20 अक्टूबर से दोबारा केदारनाथ यात्रा शुरू हुई थी. 20, 21 और 22 अक्टूबर को तीस हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. यात्री हेली सेवा और पैदल मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिये जा रहे हैं. केदारनाथ मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से भरा हुआ है. सुबह से लेकर सांय तक बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों को लाइन में लगना पड़ रहा है. धाम में आधा किमी दूर तक भक्तों की लाइन लग रही है. यात्रियों को घंटों तक बाबा केदार के दर्शनों के लिये इंतजार करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के बाद ठंडा हुआ मौसम
पिछले दिनों बारिश के बाद धाम की चोटियों और हिमालय पर जमकर हिमपात हुआ था. बर्फबारी के बाद अब केदारनाथ की चोटियां भी चांदी की तरह चमक रही हैं. इसके अलावा धाम में अब बर्फीली हवाएं चल रही हैं और मौसम ठंडा हो गया है. यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
डीएम ने कहा पर्याप्त बंदोबस्त किये जा रहे हैं
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि, अभी तक एक लाख 35 हजार से अधिक तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. यात्रियों की संख्या लगातार बढती जा रही है. धाम में यात्रियों के रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि, प्रत्येक दिन 15 हजार के लगभग यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस फोर्स यात्रा पडावों पर केदारनाथ में तैनात की गई है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें.