गंगा दशहरे पर संगम के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
गंगा दशहरा पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की.
प्रयागराज: मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी कही जाने वाली राष्ट्रीय नदी गंगा का अवतरण दिवस गंगा दशहरा के रूप में आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालु गंगा की धारा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा- अर्चना और दान-पुण्य कर रहे हैं. साथ ही गंगा मइया से कोरोना की महामारी से निजात दिलाने की मनुहार कर रहे हैं. कोरोना के खात्मे के लिए गंगा के घाटों पर खास अनुष्ठान भी किये जा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
संगम का तट वीकेंड कोरोना कर्फ्यू के बावजूद आज पूरी तरह गुलजार दिखाई दिया. हालांकि, हज़ारों की भीड़ इकट्ठा होने से न तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही उनमें कोरोना का खौफ़ नज़र आया. संगम पर सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. लोगों को रोकने या समझाने के लिए सरकारी अमला पूरी तरह नदारद रहा. महामारी पर आस्था भारी तो नज़र आई, लेकिन कोरोना की बेफिक्री के साथ. तमाम लोग तो बिना मास्क के ही घाटों पर घूमते नज़र आए. ऐसा लग रहा है जैसे लोगों में कोरोना का कोई खौफ ही नहीं है.
ये भी पढ़ें.
जिला पंचायत सदस्य के भाई और बेटों की गिरफ्तारी के बाद रालोद के कार्यकर्ताओं ने किया बवाल