लखनऊ. देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यूपी में भी महाशिवरात्रि की जबरदस्त धूम देखी जा रही है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में श्रृद्धालुओं का तांता लगा है. मंदिर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं. मंदिरों में प्रवेश के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है. कई श्रद्धालुओं तो देर रात से ही मंदिरों के बाहर लाइन में खड़े हैं.


काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का हुजूम
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है. दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. भक्तों ही भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.





झारखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. महाशिवरात्रि के मौक पर भक्त शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं.





ये भी पढ़ें:



महाशिवरात्रि 2021: हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान,हर की पौड़ी पर लगा भक्तों का हुजूम


Haridwar Kumbh: कुर्सी संभालते ही सीएम ने दिये निर्देश, कुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा