हरियाली तीज पर कान्हा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, बांके बिहारी मंदिर में गूंज रहे नंदलाल के जयघोष
Banke Bihari Mandir: देश भर में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कृष्ण नगरी मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन को भक्त उमडे हैं.
Banke Bihari Mandir: हरियाली तीज के त्योहार पर आज मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. इस दौरान महिलाएं हरे वस्त्र धारण कर इस पर्व को मना रही हैं. महिलाएं कान्हा को उनके हिंडोले में झूला झुलाती हुई गीत गा रही हैं. देश भर में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
गर्भ गृह से निकलकर कान्हा अपने भक्तों को देते हैं दर्शन
कान्हा की नगरी में तीज के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बता दें कि, परंपरा के मुताबिक, इस दिन कान्हा को गर्भ गृह से निकालकर बाहर लाया जाता है. और वे अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. बता दें कि, इस दौरान देश से ही नहीं कई भक्त विदेशों से भी यहां आये हैं और वे कान्हा के इस बाल स्वरूप को देखकर आनंदित हो रहे हैं.
Devotees offer prayers at Banke Bihari Temple in Mathura on the occasion of 'Hariyali Teej'. "We are wearing green to mark the day. It feels nice to swing Lord Krishna's cradle and feel his presence," says a devotee pic.twitter.com/bUg6ekGAhC
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2021
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मंदिर परिसर के चारों तरफ पुलिस और पीएसी जवानों का घेरा है. वहीं, सीसीटीवी के जरिये सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें.
बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला