UP News: गुरु पूर्णिमा के दिन नारायण साकार हरि भोले बाबा के आगरा स्थित आश्रम पर भक्त पहुंच रहे हैं और आश्रम के गेट पर माथा टेक रहे हैं. हाथरस घटना के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा खासे चर्चाओं में आए थे. आज गुरु पूर्णिमा के दिन भोले बाबा के भक्त अपनी पूरी आस्था के साथ आश्रम पर पहुंच रहे हैं.


आगरा स्थित भोले बाबा के आश्रम पर जो भक्त श्रद्धालु आ रहे हैं. वो आश्रम के गेट पर माथा टेक रहे हैं, जबकि आश्रम आज भी बंद है. आश्रम के गेट पर ताला लगा हुआ है फिर भी भक्त अपने विश्वास के चलते आस्था के साथ आश्रम पर जुट रहे हैं. महिलाएं भी पूरी आस्था के आश्रम के गेट पर सिर झुकाकर प्रणाम कर रही हैं.


भोले बाबा के आश्रम में भक्तों का उमड़ी भीड़ 


सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के आश्रम के गेट को फूलों की माला से सजाया गया है क्योंकि आज गुरु पूर्णिमा है. भोले बाबा के भक्त कह रहे हैं कि भोले बाबा हमारे केवल गुरु ही नहीं बल्कि सतगुरु भी हैं. आश्रम पर पहुंचे भक्त भोले बाबा के जय जयकार के नारे लगा रहे हैं. कुछ भक्त लोगों की सेवा में भी लगे हुए हैं. आने जाने वाले लोगों को पानी पिला रहे हैं. भोले बाबा के भक्त कह रहे हैं कि नयाराय साकार हरि हमारे सतगुरु हैं और हमे दर्शन देकर मानवता से परिचय कराया है.


भक्तों ने भोले बाबा के बारे में क्या कहा?


नारायण साकार हरि भोले बाबा के आश्रम पर आज गुरु पूर्णिमा के दिन पहुंचे भक्तों का कहना है कि हम आज अपने सतगुरु के आश्रम पर माथा टेकने आए हैं. सतगुरु ने हमे साकार में लेकर मानवता का पाठ पढ़ाया है और सिखाया है कि मानवता क्या है. हम लोग छोटी छोटी गलियों में जीने वाले लोग हैं.


''बाबा के सत्संग में जाने से जीवन बदल गया''


अक्सर देखा जाता था कि पुरुष महिलाओं को शराब पीकर मारते पीटते थे पर जब से महिलाएं नारायण साकार हरि से जुड़ी और सत्संग में जाना शुरू किया तो जीवन बदल गया. महिलाएं आने लगी तो फिर पुरुष भी आने लगे. उसके बाद लोगों को पता चला कि आखिर अब तक हम जिस तरह से रह रहे थे वो गलत था. सतगुरु के पास आने बाद सब कुछ बदल गया. 


ये भी पढ़ें: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख