आज माघ पूर्णिमा है... इस खास दिन पर श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगा रहे हैं। हरिद्वार, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जगहों पर गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज के दिन गंगा मे स्नान करने के विशेष महत्व है। यही वजह है कि श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही घाटों पर पहुंचे हुए हैं। स्नान के बाद श्रद्वालु मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना, दान और धार्मिक कर्मकांड भी कर रहे हैं।
क्या है गंगा जी में स्नान का महत्व
आज का स्नान उन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है जो पूरे माघ माह गंगा स्नान करते हैं। इस पूर्णिमा स्नान के साथ उनके इस आराधना की पूर्णता हो जाती है। ऐसी मान्यता है की माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने मात्र से 10 हजार अश्वमेघ यज्ञ के सामान पुण्य की प्राप्ति होती है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माघ स्नान करने वाले मनुष्यों को सुख-सौभाग्य, धन-संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
माघ पूर्णिमा पर क्या करें दान
माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 8 फरवरी शाम 6 बजकर 5 मिनट से शुरू हो चुका है और यह 9 फरवरी दोपहर 1 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। इस दिन तिल और वस्त्र का दान करने से पाप नष्ट होते हैं। इसके अलावा गुड़, कपास व लड्डू का भी दान कर सकते हैं।